तुम्हारी धुन में।
तेरी प्रीत की लगन मुझे इस क़दर लगी ,
सुधबुध खोके में जग में ये दिल तुझपे हारी।
अब साथ हो बस तेरा इस कदर मुझसे,
जैसे साँस की लगन रूह से लागी।
गवारा नही इक पल मुझे तुम से दूरी,
मंत्रमुग्ध हो के तेरी धुन में होली ।
अब चल जहा भी तू लेजायेगा फ़र्क नही।
चाहें वो रहे अब सही हो या गलत ।
अब जिंदगी तुझ संग गुजारना,
में अब तेरी होगई तेरे धुन में बाबरे सब कुछ खोगई।
सुधबुध खोके में जग में ये दिल तुझपे हारी।
अब साथ हो बस तेरा इस कदर मुझसे,
जैसे साँस की लगन रूह से लागी।
गवारा नही इक पल मुझे तुम से दूरी,
मंत्रमुग्ध हो के तेरी धुन में होली ।
अब चल जहा भी तू लेजायेगा फ़र्क नही।
चाहें वो रहे अब सही हो या गलत ।
अब जिंदगी तुझ संग गुजारना,
में अब तेरी होगई तेरे धुन में बाबरे सब कुछ खोगई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें