शाम तुम्हारे साथ गुजारूं

शाम तुम्हारे साथ गुजारूं
बस एक ही हसरत है मेरी,
एक शाम तुम्हारे साथ गुजारूं।
चाहे वो ccd हो या kfc,
वो मर्ज़ी है तुम्हारी।
हाथों में हाथ हो दिल की बात हो,
लबों पे तेर एक मीठी सी मुस्कान हो।
बस यही तो हसरत है मेरी।
शाम तेरे आग़ोश में गुजारूं।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट