एक चेहरा जो मेरे हर दर्द को मिटा देता है
एक चेहरा जो मेरे हर दर्द को मिटा देता है !
फ़िर जीने की नई राह दिखा देता है ।
ज़िन्दगी की दौड़ में हम जब थक से जाते है,
पर तेरा चेहरा जब देखलें तो सुकून पाते है।
जब तलक डगमगाते है क़दम मेरे,
जहन में तेरा ख़याल क़दम मेरे सँभाल लेता है ।
जाने कोन सा जादू है माँ तेरे चेहरे में ,
जो हर गम मिटा देता है वजूद मेरा बना देता है।
ज़िन्दगी की दौड़ में हम जब थक से जाते है,
पर तेरा चेहरा जब देखलें तो सुकून पाते है।
जब तलक डगमगाते है क़दम मेरे,
जहन में तेरा ख़याल क़दम मेरे सँभाल लेता है ।
जाने कोन सा जादू है माँ तेरे चेहरे में ,
जो हर गम मिटा देता है वजूद मेरा बना देता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें