तुम ही तो मेरी हीर हो


“तुम ही तो मेरी हीर हो”

तू ही तो मेरी हर ख़ुशी में शामिल है,
तुम बिन ये ख़ुशी भी अधूरी है ।
तुम ही तो वज़ह है मेरे जीने की,
मेरी खुशियों का आधार है तुम।
तुम बिन ये ख़ुशी भी अधूरी है ,
तुम बिन हुम् भी अधूरे है।
गवारा नही तेरी आँखों मे अश्क़ मुझ को,
क्योंकि तू ही तो मेरी हीर है ।
मेरे खुशियों का तामीर है,
हर ख़ुशी है तुझ से, हर ख़ुशी है तुझमे।
तुम ही तो मेरी हर खुशी में शामिल है,
क्योंकि तुम ही तो मेरी हीर हो 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट