ज़िन्दगी तुम से गुलज़ार है माँ,

ये दुआ है मेरी लबों पर हँसी सदा बनी रहे तेरी,
घर का हर एक कोना गुलज़ार है तुम से।
तेरा मुश्कुरता चेहरा ही तो जान है सबकी,
न झलकें नीर तेरी अँखियों से ये दुआ है मेरी।
इस बगिया की हम है डाली और तुम हो फूल,
तुम्हारी खुशियों की जिम्मेदारी भी है हमारी।
ये दुआ है मेरी लबों पर हँसी सदा बनी रहे तेरी,
फूलों सी महकती रहे ज़िन्दगी तेरी ।

(Dedicated to all mother)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट